फरीदाबाद, जुलाई 22 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। वर्षों पूर्व लीज पर ली गईं दुकानों को फ्रीहोल्ड करवाने में आ रही बाधा को दूर करवाने के लिए मंगलवार को व्यापारी नगर निगम के आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा से मिले। व्यापारियों ने निगमायुक्त से दुकानों को फ्रीहोल्ड करने की मांग की। इस पर निगमायुक्त ने व्यापारियों का आश्वस्त किया कि वे मौका मुआयना कर इस पर कोई निर्णय लेंगे। वहीं इस मुददे पर तीन सदस्यीय कमेटी से भी निगमायुक्त ने रिपोर्ट मांगी है। स्थानीय निकाय विभाग की ओर से 60 से 70 वर्ष पहले व्यापारियों को शहर में अलग-अलग स्थानों पर 1,750 दुकानें लीज पर दी गईं थीं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लीज पर दी गईं दुकानों को व्यापारियों के नाम रजिस्ट्री करवाने के लिए स्वामित्व योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत लीज पर दी गईं दुकानों को फ्रीहोल्ड कर दुकानद...