रामपुर, मई 12 -- नगर पालिका द्वारा रामपुर मार्ग स्थित राजकीय इंटर कालेज के सामने निर्मित हुई दुकानों को खाली करने का नोटिस दिए जाने के बाद से दुकानदारों ने अपनी दुकानों को स्वयं ही खाली करना शुरू कर दिया है। वहीं दुकानदारों ने प्रशासन से राहत देने की मांग की है। नगर पालिका द्वारा तीन मई को रामपुर मार्ग स्थित निर्मित दुकानों को पंद्रह दिन के अंदर दुकान खाली करने का नोटिस दिया है। जिन दुकानदारों ने नोटिस नहीं दिया उनकी दुकानों के बाहर नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा चस्पा किया गया। नोटिस मिलने के बाद से दुकानदारों में खलबली मची हुई है और वह रोजगार छिनने को लेकर परेशान है। वहीं दुकानदारों ने दुकानों को खाली न कराये जाने की मांग को लेकर शनिवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया है। जिसमें उन्होंने एसडीएम से दुकान स्वामियों को राहत देने की मांग क...