भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फुटपाथ को क्लीयर कराने के उद्देश्य से नगर निगम और यातायात पुलिस ने सोमवार को लोहिया पुल से अलीगंज चौक तक सख्त अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिला पुलिस के सहयोग से चलाए गए इस संयुक्त अभियान में ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार, नगर प्रबंधक सह अतिक्रमण शाखा के वरीय प्रभारी असगर अली और अतिक्रमण प्रभारी जयप्रकाश यादव सहित अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद रही। पदाधिकारियों की टीम ने सुबह से ही फुटपाथ, सड़क किनारे तथा दुकानों के सामने किए गए अस्थायी कब्जों को चिह्नित कर कार्रवाई की। अभियान के दौरान कई दुकानदारों ने सड़क पर शेड, काउंटर, अवैध बोर्ड, बैनर और अन्य सामान फैला रखा था, जिससे आम लोगों के आवागमन में भारी बाधा उत्पन्...