शाहजहांपुर, मई 19 -- तिलहर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद तिलहर की ओर से सोमवार को मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा के नेतृत्व में निकली पालिका टीम ने दुकानों के बाहर रखे सामान को हटवाया और अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर सख्त चेतावनी दी। अभियान के दौरान बाजार की नालियों और फुटपाथों पर रखे सामान, ठेले व टेबल हटवाए गए। ईओ कल्पना शर्मा ने दुकानदारों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि वे अपनी दुकानों का सामान केवल दुकान के अंदर ही रखें। उन्होंने कहा कि पहली बार चेतावनी दी जा रही है, लेकिन यदि अगली बार अतिक्रमण पाया गया तो Rs.5000 तक का जुर्माना वसूला जाएगा। इसी के साथ अधिशासी अधिकारी ने दुकानदारों और ग्राहकों से बाजार में पॉलिथीन का प्रयोग बंद करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि नगर पालिका सिंगल यूज प...