मऊ, दिसम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। नगर क्षेत्र में दुकानों के बाहर और पटरियों पर अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है। नगर के सहादतपुरा बाजार में नगर कोतवाल अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान अलीबिल्डिंग के दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि अतिक्रमण पाए जाने पर उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। पुलिस बल के साथ चलाए गए इस अभियान से बाजार में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। यह अभियान विशेष रूप से सहादतपुरा स्थित अलीबिल्डिंग क्षेत्र में केंद्रित था, जहां दुकानों के बाहर सामान रखकर जगह घेरी गई थी।कोतवाल अनिल सिंह ने दुकानदारों से कहा कि बाजार में जाम की समस्या अतिक्रमण के कारण उत्पन्न होती है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी दुकानदार अपना सामान दुकान के अंदर रखें। साथ ही, वाहनों की पार्किंग के लिए बाजार...