चंदौली, जुलाई 15 -- चंदौली। श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय में सोमवार को नगर उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम 1962 के तहत अपंजीकृत दुकानों के पंजीयन एवं पंजीकृत दुकानों के नवीनीकरण के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी चंद्रप्रकाश ने कहा कि यदि दुकानों का अभी तक पंजीयन नहीं हुआ है तो दुकानदार निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं। साथ ही पंजीकृत दुकानों का नवीनीकरण यदि शेष है तो निवेश मित्र पोर्टल से अपना नवीनीकरण अवश्य करा लें। पंजीयन और नवीनीकरण नहीं कराने पर सेवायोजक के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पवन सेठ, अवधेश जायसवाल, सुरेन्द्र केशरी, अरविन्द अग्रहरी, संतोष मौर्या, राकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...