रुद्रपुर, मई 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ ने शनिवार को रुद्रपुर मुख्य बाजार के बाद फिर से रविवार को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के कई दुकानदारों को सही नाम से व्यापार करने की हिदायत दी। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। रविवार को विश्व हिन्दू परिषद के जिला धर्म प्रसार प्रमुख सुल्तान सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता ट्रांजिट कैंप क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान वह एक ढाबे में गए। आरोप है कि इस ढाबे का नाम दूसरे समुदाय के नाम पर रखकर संचालित किया जा रहा था। उनका कहना था कि कई दुकानदार बोर्ड में अन्य नाम लिखकर व्यापार कर रहे हैं। जब दुकानदारों का पंजीकरण उनके वास्तविक नाम से हुआ है तो उनका दूसरे समुदाय के नाम से व्यापार करना सही नहीं है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार सहित...