पीलीभीत, जुलाई 13 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के कस्बे में नगर पंचायत की टीम शनिवार को अतिक्रमण हटाने के तहत दुकानों के आगे बने पक्के स्लैब को तोड़ने लगी। इसको लेकर कस्बे के व्यापारियों ने एकत्र होकर हंगामा करना शुरू कर दिया। व्यापारियों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के नगर पंचायत की टीम अचानक आकर अतिक्रमण तोड़ना शुरू कर देती है। नगर पंचायत के मुख्य चौराहे से बस स्टैंड मार्ग पर वर्तमान समय में दोनों ओर नालियों का निर्माण किया जा रहा है। जिस कारण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है। व्यापारियों का आरोप है कि नगर पंचायत द्वारा सिर्फ चुनिंदा दुकानों पर ही कार्यवाही की जा रही है। अन्य जगहों पर अतिक्रमण को नजरअंदाज किया जा रहा है। व्यापारियों का हंगामा बढ़ता देखकर न्यूरिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अंत में नगरपंचायत के अधिकारियों...