पीलीभीत, जून 4 -- बसों की संख्या अधिक होने और डिपो में पार्किंग स्थल न होने से रोडवेज बसों को सड़कों पर खड़ा कर दिया जाता है। जिससे दुकानदारों को समस्या होती है। कई बार लोगों ने इसकी शिकायत की पर इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। दरअसल पीलीभीत डिपो में 108 बसों से अधिक का बेड़ा है। इनको खड़ा करने के लिए डिपो के पास उपयुक्त जगह नहीं है। बसों के लिए अड्डा और कार्यशाला माकूल स्थितियों में न होने के कारण बसों को सड़कों पर यहां वहां खड़ा किया जाता है। इससे दुकानदारों के प्रतिष्ठान बसों के पीछे छिप जाते हैं और सीसीटीवी कैमरे भी ढक जाते है। परेशानियों के बीच बार बार डिपो में जाकर अधिकारियों से मनुहार कर बसें हटवानी पडती हैं। तब दुकानें खुल पाती हैं। कई बार तो बसें खड़ी रहती है और ग्राहक असमंजस में पड़ कर वापस लौट जाते हैं जिससे दुकानदारी चौपट होती ह...