फरीदाबाद, अप्रैल 25 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। मोहना रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटेड पुल के लिए लोक निर्माण विभाग जरूरत के हिसाब से जमीन लेने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए दुकानों पर निशान लगाया जाएगा। इसके लिए विभाग दुकानदारों को स्वयं अवैध निर्माण तोड़ने के लिए जागरूक करेगा। मोहना रोड के दुकानदारों सहित शहर के अन्य व्यापारियों ने बुधवार को स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा ने मुलाकात कर मांग रखी कि उनकी दुकानों को नहीं तोड़ा जाए, क्योंकि उनकी दुकानों की रजिस्ट्री उनके पास है। इस दौरान विधायक ने व्यापारियों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों की बैठक कर आदेश दिए कि पुल के लिए कम से कम जमीन ली जाए। इसके लिए वह पुन: दुकानों पर निशान लगाए। अधिकारियों ने इस मामले में विधायक के आदेश के बाद दुकानों पर पुन: निशानदेही करने की योजना बनाई है। लोक निर्माण विभाग के ...