मुजफ्फर नगर, फरवरी 17 -- सोमवार को नगर में साप्ताहिक बंदी का मिला जुला असर देखने को मिला। अधिकारी टीम के साथ दुकानें बंद कराते रहे जबकि पीछे दुकानेंखुलती रही। कई दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा। टीम ने दुकानदारों को बंदी के आदेश का पालन न करने पर जुर्माना लगाए लाने की बात कही। पिछले दिनों जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद व कस्बों में साप्ताहिक बंदी पर श्रम विभाग की बैठकक ली थी। अधिकारी ने साप्ताहिक बंदी को लेकर विभाग को दिशा निर्देश दिए थे, सोमवार को खतौली में साप्ताहिक बंदी को लेकर विभाग के अधिकारी ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर दुकाने बंद कराने का अभियान चलाया। बडा बाजार, बिददीवाडा बाजार,अशोक मार्किट, जीटी रोड स्थित खुली दुकानों को बंद कराया। जिन लोगों ने दुकाने खोली हुई थी उनको चेतावनी देकर छोडा गया, कहा कि इस बार तो छोड रहे है अगली बार अग...