संतकबीरनगर, मार्च 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के आबकारी विभाग ने इस बार सरकारी देसी शराब, कंपोजिट शॉप और मॉडल शॉप की दुकानों की लॉटरी के लिए आए आवेदन से अच्छी आय हुई है। इस बार जिले के आबकारी विभाग को दुकानों की नीलामी के आवेदन से 34 करोड़ रूपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। सभी दुकानों की लॉटरी नई आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अर्न्तगत हुई है। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि नई नीति के तहत जनपद में 108 देसी शराब, 59 कंपोजिट शॉप, एक मॉडल शॉप व भांग की एक दुकान की ई-लाटरी के लिए 14 फरवरी से पंजीकरण आरंभ किया गया था। 17 फरवरी 2025 से पंजीकरण के साथ आवेदन भी आरम्भ हो गए थे। पंजीकरण तथा आवेदन दोनों ही 28 फरवरी को शाम पांच बजे तक प्राप्त किए गए। यह सम्‍पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन थी तथा आवेदक द्वारा समस...