सीतापुर, अगस्त 15 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। नैमिषारण्य थाना क्षेत्र में दुकानों के शटर काटकर लाखों का सामन और नगदी चोरों ने पार कर दिया। सुबह इस बात की जानकारी हुई तो सभी हतप्रभ रह गए। घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। नैमिष थाना क्षेत्र के अटवा बाजार की है, जहां पर बीते बुधवार की रात चार दुकानों के शटर काटकर लाखों का सामान और नगदी चोर उड़ा ले गए। जिसमें एक कपड़े की दुकान एक ज्वैलरी की दुकान एक कास्मेटिक की दुकान और एक किराना की दुकान शामिल हैं। इससे पहले भी अटवा बाजार में सोने चांदी की दुकान में चोरों ने सटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। शातिर चोर दुकानें में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ ले गए। चार दुकानों में हुई चोरी की गटना ने पुलिस की गस्त पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। बाजार में दुकानदार खुद को असुरक्षित महसूस...