गाज़ियाबाद, फरवरी 23 -- - इंदिरापुरम के हर्षा सिटी मॉल का मामला ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के हर्षा सिटी मॉल में पांच दिन से दुकानों के बिजली व पानी के कनेक्शन कटे हुए हैं। आरोप है कि विकासकर्ता ने आवश्यक वस्तु अधिनियम का उल्लंघन करते हुए बिजली-पानी बंद कर दिया और बॉउंसरों से धमकी दिलवाई। व्यापारियों की शिकायत पर इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। शक्तिखंड दो स्थित हर्षा सिटी मॉल में करीब 150 दुकाने हैं, जिनमें से 70 दुकानों में कारोबार चल रहा है। हर्षा सिटी मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव दीक्षित का कहना है कि विकासकर्ता बार-बार मॉल का मेंटेनेंस छोड़ देते हैं। इसीलिए व्यापारियों ने एसोसिएशन बनाकर इसका रखरखाव शुरू किया। 19 फरवरी को अचानक सभी दुकानों का बिजली व पानी कनेक्शन काट दिया। विरोध करने...