हरिद्वार, फरवरी 24 -- बस स्टैंड से सटी नगर निगम की दुकानों का अधिकारी मौके पर पहुंच कर निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान अधिकारी दुकानदारों की समस्या सुनेंगे। हिन्दुस्तान ने अपने बोले हरिद्वार संस्करण में सोमवार को निगम दुकानें बना कर रखरखाव करना भूला खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर छापने के बाद सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल ने खबर का संज्ञान लेकर यहां के दुकानदारों की समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया है। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि अधीनस्थ अधिकारियों को बस स्टैंड के पास बनी दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। मौके पर पहुंच कर अधिकारी दुकानदारों की समस्या का संज्ञान लेंगे। दुकानदारों की सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। समाधान के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भी लिखा जाएगा। साथ ही उच्च अधिकारियों से वार्ता कर बो...