बरेली, जुलाई 15 -- नगर निगम की दुकानों के किराये की दरों को लेकर एक बार फिर से रार शुरू हो गई है। सोमवार को बरेली इलेक्ट्रिकल कांट्रैक्टर और मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिमंडल पार्षद राजेश अग्रवाल की अगुवाई में नगर निगम पहुंचा। व्यापारियों ने नगर निगम टीम पर मनमानी और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। मांगों को लेकर नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य को ज्ञापन दिया। नगर निगम की दुकानों के किराये में 6 से 10 गुना वृद्धि की गई है। इस संबंध में सोमवार को बरेली इलेक्ट्रिकल कांट्रैक्टर और मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिमंडल महामंत्री राजन गुप्ता व संरक्षक संजीव चांदना के नेतृत्व में नगर आयुक्त से मिला। उनसे कहा गया कि 6 से 10 गुना किराया बढ़ाना किसी भी तरह उठित नहीं है। अपनी बात अधिकारियों के समक्ष रखी। पार्षद राजेश अग्रवाल ने कहा लगातार इस समस्या को...