उन्नाव, दिसम्बर 13 -- उन्नाव। जिला न्यायालय गेट से लेकर तिकुनिया चौराहा तक अतिक्रमण अभियान के बाद अब दुकानदार जगह तालाश रहे है, उन्हें समुचित स्थान न मिलने पर वह अध्यक्षा से मिले। वहां आश्वासन मिला तो वह सभी सदर विधायक से मिले। विधायक ने एडीएम से वार्ता कर उन्हें समुचित स्थल देने को कहां। इस पर एडीएम ने आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा। शहर में कचहरी के आसपास आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। इससे निपटने के लिए बीते बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज और ईओ संजय गौतम के नेतृत्व में नगर पालिका टीम ने आंबेडकर तिराहा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की। इसके बाद कचहरी पुल तक 15 से अधिक दुकानें हटवाई गई थी। अभियान के चलते अधिकांश दुकानदारों ने अपना अस्थायी अतिक्रमण खुद ही हटा लिया था। अब अधिकारियों ने अतिक्रमण हटवाकर सड़क किनार...