रामपुर, अप्रैल 19 -- दुकानें बचाने के लिए मीना बाजार के 27 दुकानदार सेशन कोर्ट की शरण में पहुंच गए हैं। उन्होंने दुकानें खाली करने के लोअर कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए अपील दायर की है। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई के दौरान पालिका के अधिवक्ता ने स्थगन प्रार्थना पत्र दाखिल किया। अदालत ने सुनवाई के लिए 21 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है। मीना बाजार की कुछ दुकानों पर पूर्व में हुए स्टे आर्डर को एक पक्षीय कार्रवाई ठहराते हुए नगर पालिका ने सेशन कोर्ट में अपील की थी। इस बीच दुकानदार हाईकोर्ट पहुंच गए। जिस पर हाईकोर्ट ने दो माह में निस्तारण का आदेश लोअर कोर्ट को दिया था। एडीजीसी एवं नगर पालिका के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि इस मामले में 11 अप्रैल को लोअर कोर्ट ने 7सी प्रार्थना पत्र खारिज करते हुए दुकानदारों को 15 दिन में दुकानें खाली करने क...