रामपुर, जून 1 -- नगर के हाइवे पर पीडब्ल्यूडी द्वारा 40 दुकानों को ध्वस्तीकरण के नोटिस देने के बाद व्यापारियों में रोष और चिंता दोनों है। दुकानों को ध्वस्तीकरण की तलवार फिलहाल अभी तक लटकी हुई है। दो दिन से धरना दे रहे प्रशासन द्वारा कोई भी मद्दत की आस कही से नजर आ रही।जिसको लेकर व्यापारियों में चिंता का विषय बना हुआ है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दिए गए नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित 40 दुकानों को ध्वस्तीकरण के नोटिस के बाद शुक्रवार को व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया था दो दिन बीतने के बाद भी धरना स्थल पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा जिससे उन्हें हताशा है।व्यापारियों को कहना है कि उनका सुनने वाला कोई भी नहीं है फिलहाल 2 दिन से मिलक में पूरा बाजार उन्होंने बंद कर रखा है।कुछ व्यापारी दुकानों को बचाने के लिए उच्च न्यायालय की शरण में भी गए। त...