बदायूं, जुलाई 23 -- बदायूं, संवाददाता। कृषि विभाग के अधिकारियों की छापेमारी में दुकानें बंद कर भागने वाले उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिला कृषि अधिकारी द्वारा एक रजिस्ट्रर तैयार कराया गया है, जिसमें छापेमारी के दौरान दुकानें बंद कर भागने वाले उर्वरक विक्रेताओं का ब्योरा रहेगा। खरीफ की सीजन में किसानों को उच्च गुणवत्ता एवं निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए डीएम के निर्देश पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी जारी है। कृषि विभाग के अफसर किसी कस्बे में छापेमारी करने पहुंचते हैं तो पहली दुकान पर छापेमारी होते ही खबर पूरे कस्बे में फैल जाती है और अधिकांश उर्वरक विक्रेता अपनी दुकानों के सटर गिराकर भाग जाते हैं। ऐसे उर्वरक विक्रेता जिला कृषि अधिकारी द्वारा चिन्हित कराये जा रहे हैं। जिला कृषि अधिकारी ...