गोरखपुर, नवम्बर 3 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। कचहरी बस स्टैंड के पास स्थित नगर निगम की दुकानों में पिछले करीब 30 वर्षों से व्यवसाय कर रहे 38 दुकानदारों फिलहाल राहत मिल गई है। 31 अक्तूबर को गोरखपुर नगर निगम के अधिशासी अभियंता की ओर से तीन दिन में दुकानें खाली करने का नोटिस पर कार्रवाई फिलहाल स्थगित कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, गोरखपुर विकास प्राधिकरण और तहसील प्रशासन मिल कर इस बात की संभावनाएं तलाश करेगा कि 24 मीटर के आरडब्ल्यूए की जद से दुकानों को कैसे बचाया जाए? यदि दुकानें तोड़नी पड़ेंगी तो व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए पुनर्वास का इंतजाम किया जाएगा। महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में छात्रनेता एवं आवंटी नीरज सिंह एवं रतन शुक्ला ने दो टूक कहा कि जब आंबेडकर चौक से शास्त्री चौक तक आरओडब्ल्...