संभल, जुलाई 16 -- नगर के रेलवे स्टेशन के बाहर प्रशासन व नगरपालिका ने दुकानें ध्वस्त कराकर अतिक्रमण काफी हद तक हटा दिया है, लेकिन अब वहां पर ई रिक्शों, टेंपो, ठेलों व खोमचों आदि का कब्जा हो गया है। इससे स्टेशन के बाहर सड़क पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण पैदल निकलना भी दूभर बना रहता है। ट्रेन आने के समय स्टेशन के बाहर स्थिति बद से बदतर हो जाती है। रेलवे स्टेशन पर नगरपालिका व प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण हटा दिया। अब दुकानों की जगह पर ठेले, खोमचे लगते है और ई रिक्शा व टेंपो चालकों ने कब्जा कर लिया है। इससे स्टेशन के बाहर जाम के झाम से लोग परेशान रहते है। क्योंकि इस मार्ग पर यातायात का काफी दबाव रहता है। जिसके चलते स्टेशन के सामाने अक्सर जाम के चलते वाहनों ...