रामपुर, जून 22 -- रामपुर-बाजपुर स्टेट हाई-वे के चौड़ीकरण में बाधा बन रहीं सात दुकानों पर शनिवार को विभाग ने बुलडोजर चलवा दिया। सातों दुकानें धवस्त करने के बाद ही विभाग ने पटवाई थाने के एसओ दफ्तर समेत छह दुकानों और दो धार्मिक स्थान पर भी लाल निशान लगाए हैं। विभाग का दावा है कि ध्वस्त की गईं दुकानें और एसओ दफ्तर समत चिह्नित किए गए निर्माण पीडब्ल्यूडी की जगह में अवैध रूप से बनाए गए थे। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान महिलाओं ने जमकर हंगामा करते हुए जेसीबी पर पथराव कर दिया। पटवाई थाने से अटैच होकर मस्जिद की सात दुकानें बनी थीं। अधिकारियों के अनुसार इन दुकानों का किराया मस्जिद कमेटी वसूलती थी। इस वक्त रामपुर-बाजपुर स्टेट हाई-वे के चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है। रोड सात मीटर से बढ़ाकर दस मीटर किया जाएगा। अधिकारियों ने नपत कराई तो पटवाई में पीड...