पीलीभीत, सितम्बर 14 -- पूरनपुर/ कलीनगर, संवाददाता। नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री बनने के बाद अब इंडो-नेपाल सीमावर्ती गांवों की बाजारों में भी दुकानें खुलने लगी और रौनक लौटने का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि नेपाल से लोगों के अभी न आने से मायूसी रही। ऐसे में बाजार में भी रंगत नहीं आ पा रही है। माना जा रहा है कि एक दो दिन में बाजार में पूर्व की भांति नेपाल के लोगों की आवाजाही बढ़ जाएगी। नेपाल में हिंसा के चलते बार्डर को सील कर दिया गया था। इससे दोनों देशों के बीच के लोगों की आवाजाही बंद चल रही है। आवाजाही बंद होने से सीमावर्ती गांव नौजलिया, कुतिया कबर की बाजार भी बंद हो गई थी। वहां पर कई दिनों से सन्नाटा है। शनिवार को जब नेपाल में प्रधानमंत्री तय हुआ तो सीमावर्ती गांव की बाजार की कुछ दुकानें खुल गई। दुकानें खुलने के बाद नेपाल के लोग तो नही...