भभुआ, नवम्बर 11 -- मतदान केंद्रों को जोड़ने वाली गलियां रहीं गुलजार, आते-जोते रहे वोटर वोट देने के बाद मतदान केंद्रों पर किसी को ठहरने की नहीं थी इजाजत (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, नगर संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दिन मंगलवार को भभुआ शहर सहित विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में जनजीवन लगभग ठहर सा गया। सुबह से ही शहर और देहात की प्रमुख सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि ग्रामीण कृषक खेतों में काम करते देखे गए। अधिकांश दुकानें बंद थीं। केवल जरूरी वस्तुओं चाय, पान, सब्जी, किराना, दूध और दवा की कुछ दुकानें ही खुली रहीं। चुनाव से जुड़े कार्यालयों में कर्मियों व अफसरों की सक्रियता बनी रही। कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में अफसरों और कर्मियों की हलचल सुबह से बढ़ी रही। अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों की स्थिति पर नजर रख रहे थे। शहर...