रुद्रपुर, दिसम्बर 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दिल्ली रोड स्थित नवीन अनाज मंडी में दुकान आवंटन और मंडी को जल्द संचालित करने की मांग को लेकर गुरुवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल बिगवाड़ा मंडी स्थित मंडी समिति के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे। उन्होंने मंडी समिति पर दुकान के नामपर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया और सुनवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके विधायक कार्यकाल में आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज की भूमि हस्तांतरित कराकर गल्ला व्यवसायियों की मांग पर चार वर्ष पूर्व यह विशाल अनाज मंडी बनवाई गई थी। कहा कि दुकानें आवंटित न होने के कारण मंडी खंडहर में तब्दील हो रही है। उन्होंने बताया कि मंडी परिषद 62 दुकानें मंडी समिति को हस्तांतरित कर चुका है, बावजूद इसके आवंटन नहीं किया जा रहा...