देवघर, मई 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजला चौक में एक दुकानदार से ठगी का मामला सामने आया है, जहां अज्ञात तीन युवकों ने मिलकर एक सुनियोजित तरीके से दुकानदार को 2900 रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित दुकानदार गौतम कुमार ने रविवार शाम करीब 5 बजे साइबर थाना पहुंचकर इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास तीन अज्ञात युवक उनकी दुकान पर आए। युवकों ने दुकान से 5000 रुपये से अधिक के सामान की खरीदारी की। खरीदारी के दौरान एक युवक दुकानदार को बातों में उलझाते हुए स्कैनर से 3000 रुपये भेजने की बात कहने लगा। युवक ने स्कैनर से भुगतान करने का दिखावा किया और कहा कि उसने पैसे भेज दिए हैं। इसी क्रम में युवकों ने दुकानदार से कहा कि चूंकि 3000 रुपये भेजे जा चुके हैं, इसलिए उसमें से 100 रुप...