बागपत, अगस्त 9 -- साइबर ठगों ने ऑनलाइन फोटो भेजकर सस्ता सामान देने के बहाने दुकानदार से बीस हजार रुपये की ठगी कर ली। इसमें दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। राकेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल में आए मैसेज में कॉस्मेटिक का सामान सस्ता मिलने का झांसा दिया गया। उसने संपर्क किया तो उसे अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा भी दिया। आरोप लगाया कि उसने अपना ऑर्डर बुक करा दिया। इसके बदले बिल की आधी रकम बीस हजार रुपये जमा करने के लिए कहा और बाकि रकम सामान पहुंचने के बाद देना तय हुआ। आरोप लगाया कि उससे बीस हजार रुपये लेने के 15 दिन बाद भी सामान नहीं भेजा गया। उधर, कोतवाली पुलिस ने व्यापारी को साइबर थाने भेज दिया। पुलिस का कहना है कि साइबर थाना पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...