आगरा, अक्टूबर 6 -- दुकानदार से गाली-गलौज, मारपीट और धमकी देने के मामले में अदालत ने तीन भाइयों को तलब किया है। एसीजेएम-5 ने आरोपितों को न्यायालय में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। वादी रितेश कुमार गुप्ता ने अधिवक्ता राजेश यादव के माध्यम से मुकदमा दायर किया। उन्होंने बताया कि वह खेरिया मोड़, थाना शाहगंज स्थित बालाजी हाईवेयर एंड इलेक्ट्रिकल के संचालक हैं। 26 जून 2024 की सुबह दुकान खोलकर सामान सजा रहे थे। इसी दौरान आरोपित दुकान पर आया और बिजली का स्विच देने को कहा। वादी ने दुकान अभी खुली है, कुछ देर में देने की बात कही तो आरोपित भड़क गया। उसने गाली-गलौज कर अपने भाइयों को बुलाया और तीनों ने मिलकर वादी को दुकान से बाहर खींचकर मारपीट की। राहगीरों ने किसी तरह बीच-बचाव कर वादी को बचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...