गोपालगंज, अक्टूबर 29 -- -बंगरा गांव का मामला, तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज -पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी थावे, एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में विगत 16 अक्टूबर को एक दुकानदार को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही उसके गले से सोने की चेन और काउंटर में रखे 8200 रुपए लूट लिए। मामले में थाने में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी बुधवार को दर्ज की गई है। बंगरा गांव निवासी दुकानदार दिवाकर कुमार कुंदन ने अपने फर्द बयान में बताया कि वे अपने हार्डवेयर की दुकान पर बैठे थे। इस दौरान गांव के हरकेश कुमार सिंह सहित दो अन्य लोग दुकान पर पहुंचे और बकाया सामान मांगने लगे। जब उन्होंने सामान देने से इनकार किया तो आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और काउंटर में रखे 8200 रुपए व गले की सोने की चे...