हापुड़, जुलाई 26 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव लाखन में शुक्रवार की रात को हमलावरों ने दुकानदार से मारपीट कर दी। पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि हमलावरों ने गल्ले से रुपये भी छीन लिए है। शनिवार को कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस को दी तहरीर में दुकानदार सुल्तान ने बताया कि वो मूल रूप से जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और वर्तमान में परिवार के साथ गांव लाखन में किराए के मकान में रह कर दुकान चलाकर पालन पोषण कर रहा है। शुक्रवार की रात को गांव का एक युवक अपने साथी के साथ नशे की हालत में आया और 125 रुपये का सामान ले लिया था। युवक से सामान के रुपये मांगे तो दोनों ने मिलकर गाली गलौ कर मारपीट कर दी। लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान उसके गल्ले से आठ हजार रुपये की नगदी और ह...