अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र के तालसपुर कलां में कुछ लोगों ने एक दुकानदार से मारपीट कर दी। आरोप है कि उससे 20 हजार रुपये महीने की चौथ मांगी। पुलिस ने छह नामजद व सात-आठ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तालसपुर कलां निवासी सोनू पुत्र लालाराम बघेल की तालसपुर गेट के सामने कपड़े की दुकान है। सोमवार को वह दुकान पर बैठे थे, तभी गांव के विशाल, उसके भाई कुलदीप के अलावा सुनील, गीतम, ललित, निक्की व सात-आठ लोग घुस आए और गालीगलौज करते हुए मारपीट कर दी। आरोप है कि ये लोग पहले भी मारपीट कर चुके हैं। विशाल व गीतम ने धमकी दी कि 20 हजार रुपये महीने नहीं दिए तो दुकान नहीं करने देंगे। शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए, जिन्होंने सोनू को बचाया। आरोपियों ने ये भी धमकी दी कि थाने में रिपोर्ट करने गए तो जान से मार देंगे। इं...