आगरा, जून 17 -- शहर कोतवाली पुलिस को एक दुकानदार ने तहरीर देकर नामजद व अज्ञात आरोपियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसकी जेब से नकदी व गले से सोने की चैन भी छीन ली गई। पुलिस को दी गई। तहरीर में नवीन माहेश्वरी निवासी मोहल्ला नाथूराम ने बताया है कि गत रविवार की सुबह करीब सवा दस बजे वह अपनी दुकान पर जा रहा था, तभी रास्ते में नामजद व अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया, गाली-गलौज व मारपीट की। इसी दौरान किसी आरोपी ने उसकी जेब से लगभग 35 हजार रुपये, सोने की चैन छीन ली। वह किसी तरह से घर पहुंचा तो आरोपी पीछे से पहुंच गए और घर पर भी गाली-गलौज कर धमकी दी। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...