संवाददाता, अगस्त 9 -- उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कार में सवार होकर पहुंचे चार पुलिस कर्मियों ने नशे की हालत में दुकानदार के साथ बेवजह मारपीट की। वीडियो बनाने पर बेटों को भी बीच सड़क दौड़ाकर पीटा। आरोपी पुलिस कर्मी रजबपुर थाने में तैनात बताए जा रहे हैं। जानकारी पर एसपी ने सीओ सिटी को जांच कर रिपोर्ट तलब कर ली है। थाना क्षेत्र के गांव शकरपुर निवासी शम्शुद्दीन की हाईवे किनारे दुकान है। मामले में प्रथमदृष्टया सामने आई जानकारियों के आधार पर एसपी ने ऐक्शन लिया है। दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बाद में पता चला कि एक दरोगा और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। गुरुवार रात वह अपने बेटों शाकिब और शहादत के साथ दुकान पर बैठे थे। रात में करीब 11 बजे अचानक एक कार उनकी दुकान के आगे आकर रुकी। जिसमें चार लोग सवार थे। आरोप है कि चारों शरा...