गाजीपुर, सितम्बर 17 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चकिया मसोन में उधार का पैसा मांगने पर युवक पर चाय- पकौड़ी के दुकानदार ने खौलते हुए तेल उसके उपर फेंक दिया। वह गंभीर रूप से झुलस गया। लोगों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार गिरफ्तार कर लिया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। चकिया मसोन गांव निवासी 25 वर्षीय रंजीत कुमार पुत्र कैलाश राम स्टेज सजावट आदि का काम करता है। गांव के ही निवासी मुन्ना राम पुत्र महेंद्र से उसकी काफी पहले मित्रता भी थी। इस बीच मुन्ना के यहां स्टेज सजावट का कुछ रुपये बाकी था। मुन्ना के बीमार होने पर भी रंजीत ने उसे उधार दिए थे। जिसके चलते दोनों में संबंध खराब हो गए थे। इस बीच मुन्ना ने गांव में ही सोमवार को चाय, पकौड़ी, टिक्की आदि की दुकान खोली। दुकान खुलने की बात का पता चलने पर बकाया मांगने के लिए सोमवार...