अलीगढ़, नवम्बर 23 -- n दुकानदार ने 50 हजार रुपये पूजा इंजीनियरिंग कं. दिल्ली के खाते में भेजे n 31 जुलाई, 2024 को मशीन का पूरा पेमेंट कंपनी के खाते में भेजा खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव विशनपुरी निवासी दुकानदार राजेश कुमार पुत्र जानकी प्रसाद ने दो नामजदों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में एसएसपी नीरज जादौन के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित दुकानदार ने दर्ज मुकदामा में बताया की कस्बा के मोहल्ला मालीपुरा स्थित बिजली के सभी सामान की दुकान राजेश ट्रेडर्स के नाम से है। जनवरी 2024 में इंडिया मार्ट पर रिक्वायरमेंट डाली कि वायर केवल बनाने की आवश्यकता है। इसी दौरान मोबाइल नंबर पर दिल्ली से कॉल आई की आपने वायर केवल मशीन की रिक्वायरमेंट डाली है। एक फरवरी 2024 को वीरेन्द्र शर्मा निवासी नगला घना थाना सासनी हाथरस दुकान पर कुटेशन लेकर कार ...