मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सादपुरा मेन रोड स्थित एक मुर्गा दुकान के दुकानदार मो. आबिद व उसके कर्मी मो. इम्तियाज व चालक विक्की कुमार को बंधक बनाकर लूटपाट की गई। उनसे पिकअप भी छीन ली गई। यह आरोप लगाते हुए दुकानदार ने शुक्रवार को काजी मोहम्मदपुर थाने में आवेदन दिया है। इसमें दुकानदार मो. आबिद ने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब नौ बजे पूसा रोड स्थित मीरापुर गांव के पास हुई। वह अपने मुंशी और चालक के साथ पिकअप से मुर्गा लाने के लिए मीरापुर स्थित एक पॉल्ट्री फॉर्म पर गया था। वह वहां से पहले से मुर्गा खरीदते रहा है। वहां पहुंचने पर नशे में धुत फॉर्म के मैनेजर ने उनसे 3.49 लाख रुपये छीन लिया है और फिर तीनों को एक कमरे में बंद कर दिया। सुबह साढ़े तीन बजे शौच करने का बहाना बनाकर किसी तरह वहां से जान बचा भाग कर घर पहुंच...