खगडि़या, मार्च 3 -- खगड़िया, नगर संवाददाता शहर के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के सन्हौली दुर्गा मंदिर तीन मुहानी के निकट रविवार को मकान मालिक ने एक किराएदार के दुकान के सामान को बाहर फेंक दिया। हालांकि मकान मालिक ने कहा कि पूर्व में नोटिस दिया गया था लेकिन दुकान खाली नहंी कर रहा था। इसलिए उन्होंने दुकान से सामान निकालकर बाहर कर दिया। बताया जा रहा है कि रामपुकार सहनी किराए के मकान में दुकान संचालित रहा था। इसी बीच रविवार को दुकानदार के सामान को मकान मालिक अपने अन्य परिजनों के सहयोग से सामान को बाहर फेंक दिया। जिसके कारण दुकानदार एवं मकान मालिक में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। दुकानदार ने बताया कि वह 26 साल से दुकान संचालित कर रहे हैं। बिना किसी नोटिस के उसके दुकान में रखे सामान को बाहर फेंकते हुए दुकान ...