बदायूं, अप्रैल 20 -- बाइक सवार बदमाशों ने किराना के थोक व्यापारी और उसके नौकर की कनपटी पर तमंचा तानकर 70 हजार रुपये लूट लिये। भागते समय जब दुकानदार ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायर कर दिया और बाइक से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर छानबीन शुरू कर दी है। सरेआम बाजार में हुई इस लूट की घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। बीती रात पंखा रोड पर सुधीर सिंह अपनी किराना दुकान बंद कर रहे थे। दुकान पर उनके दो नौकर भी मौजूद थे। तभी अचानक तीन युवक हाथों में तमंचा लिए दुकान में घुस आए। जब तक कोई कुछ समझ पाता, बदमाशों ने सुधीर और उनके नौकर की कनपटी पर तमंचा तान दिया और दुकान के गल्ले में रखी नगदी को एक बोरे में भरने लगे। मौका पाकर दुकानदार ने धक्का मारकर दो बदमाशों को गिरा दिया। बदमाश आपस में एक-दूसरे से गोली ...