कानपुर, दिसम्बर 19 -- अकबरपुर के ओवरब्रिज चौराहे पर गुरुवार रात गिहार समुदाय की भीड़ ने दुकान बंद करके अपने दो साथियों के साथ रसधान जा रहे दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो को पकड़ लिया था। जबकि अन्य पुलिस देख भाग निकले थे। मामले में पुलिस ने सात नामजद समेत 15 अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास व बलवा समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया है। सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान गांव का रहने वाला सुनीत उर्फ अंकित लैंप हाउस के नाम से अकबरपुर में रुरा रोड पर दुकान किये है। गुरुवार की देर रात वह दुकान बंद कर दो बाइकों से अपने साथियों नीतेश, निर्भय व गोलू के साथ गांव जा रहा था। तभी अकबरपुर ओवरब्रिज चौराहे पर गिहार समुदाय के 20-25 युवकों ने घेर कर दोनो बाइकों पर सवार युवकों पर हमला कर दिया। भीड़ के ...