हरिद्वार, जून 21 -- हरकी पैड़ी क्षेत्र में खाना खाने को लेकर विवाद में यात्रियों और दुकानदारों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान डंडे भी एक दूसरे पर बरसाए गए। इससे एक व्यक्ति लहूलुहान हो गया। मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर पुलिस ने दोनों पक्षों से छह लोगों को हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई। बताया गया कि पंजाब से आए कुछ यात्री हरकी पैड़ी के पास एक दुकान पर कुछ खाने पहुंचे थे। इसी दौरान दुकानदार से मामूली कहासुनी हुई, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...