नोएडा, सितम्बर 11 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में फोटोकॉपी के अधिक रुपये मांगने को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया। ग्राहक ने महिला दुकानदार और उनकी बेटी पर अभद्रता करने और हत्या करवाने की धमकी देने का आरोप लगा केस दर्ज कराया है। सेक्टर-40 में रहने वाले अजय गोयल ने पुलिस को बताया कि सेक्टर के एफ ब्लॉक में निम्मी चौहान जय दुर्गे के नाम से फोटोकॉपी की दुकान चलाती हैं। वह सात सितंबर की शाम कुछ दस्तावेज की फोटोकॉपी कराने और प्रिंट निकलवाने दुकान पर गए। इनमें से कुछ रंगीन और कुछ सामान्य थे। इसकी एवज में दुकानदार महिला ने 515 रुपये मांगे। उन्होंने रुपये अधिक मांगने का विरोध किया। आरोप है कि दुकानदार महिला निम्मी चौहान और उसकी बेटी ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। अजय ने अपनी पत्नी को बुला लिया। आरोपी मां-बेटी ने उनके साथ भ...