उन्नाव, दिसम्बर 6 -- उन्नाव। अचलगंज में अगल-बगल दो कपड़ें की दुकानें संचालित हैं। पड़ोसी दुकानदार के कर्मी ने एक ग्राहक को अपनी दुकान पर आने के लिए बुलाया गया तो पड़ोस की महिला दुकानदार का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। गाली-गलौज के बीच विवाद महिला और दुकान कर्मी के साथ हाथापाई तक पहुंच गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को किसी तरह समझा कर अलग किया। पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है। शनिवार शाम वीडियो वायरल होने पर चर्चा का विषय बना रहा। उधर, पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...