बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- दुकानदार पुराने रेट पर दे रहे सामान तो, करें 1915 पर शिकायत जीएसटी कम होने पर मानक के अनुसार ही दुकानदारों से लें सामान बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। केंद्र सरकार ने जीएसटी के स्लैब में भारी कटौती की है। इससे जरूरी उपभोक्ता से जुड़े सामान आम लोगों को मिलना शुरू हो गया है। लेकिन, कुछ दुकानदारों द्वारा 22 सितंबर से घटे हुए जीएसटी के अनुसार आम लोगों को सामान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में उपभोक्ता पहले यह सुनिश्चित कर लें कि किन-किन सामानों पर सरकार ने जीएसटी कर में बदलाव किया है और उसके अनुसार वह सामान पर कितनी कटौती की है। अगर घटे हुए दर पर उन्हें सामान नहीं दी जा रही है, तो वे नेशनल उपभोक्ता शिकायत नंबर 1915 पर अपनी शिकायत करें या व्हाट्सएप नंबर 880 0001 915 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य ड...