बागपत, फरवरी 15 -- कस्बा निवासी अमरीश ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसने नवंबर 2023 में कस्बे के एक दुकानदार से सामान खरीदा और ऑनलाइन 15 हजार रुपये का भुगतान किया। भुगतान के बाद उन्होंने दुकानदार को ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट भी भेज दिया। कुछ दिनों बाद जब वह हिसाब करने पहुंचे, तो दुकानदार ने पैसे मिलने से इनकार कर दिया। इसके बाद अमरीश ने बैंक से स्टेटमेंट निकलवाकर भी दुकानदार को दिखाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ। अमरीश ने पुलिस से शिकायत कर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...