फरीदाबाद, दिसम्बर 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। डबुआ सब्जी मंडी में दुकानदार पर हमला करने के मामले में डबुआ सब्जी मंडी के प्रधान समेत 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डबुआ मंडी के प्रधान पर हमले की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है, लेकिन साजिशकर्ता और हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। घायल दुकानदार की पत्नी कोमल बांगा ने बताया कि उनकी डबुआ मंडी में फल-सब्जी की दुकान है। उनकी दुकान के सामने गुंडागर्दी कर दूसरे लोगों की फड लगवाई जा रही थी। जब इससे मना किया गया तो मंडी प्रधान ने बुधवार को हमला करवा दिया था। मामला दर्ज होने के बाद भी मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस मामले में मंडी प्रधान रणवीर पहलवान के अलावा सोनू डागर, निसार, विकास और करीब 20 लोगों की भूमिका है। उन्होंने...