गोरखपुर, सितम्बर 15 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता। रखनाथ इलाके में फुल्की का पैसा मांगने पर ब्लेड से हमला करने के आरोपित को पुलिस ने शनिवार की रात में गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। गोरखनाथ सब्जी मंडी के पास शनिवार की शाम को एक फुल्की बेचने वाले को एक व्यक्ति ने ब्लेड मार दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की पूछताछ में जानकारी हुई कि विशाल पासवान पुत्र राकेश पासवान नामक युवक ने फुल्की खाया था। दुकानदार ने पैसा मांगा तो उसने पैसा देने से मना कर दिया। कहासुनी के बीच फुल्की बेचने वाले भानू पुत्र कमलेश गौतम निवासी ग्राम लोहागढ़ थाना समथर जनपद झांसी हाल पता हुमायूंपुर उत्तरी गोरखनाथ पुल के पास को ब्लेड से गले पर मार कर घायल कर दिया। घरवाले उसे सदर अस्पताल ले गए जहां से डाक्टर ने बीआरडी मेडिकल ...