कौशाम्बी, जून 23 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के बेनीराम कटरा चौराहे पर सरेशाम दुकानदार के ऊपर फायरिंग किए जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। सरायअकिल के कटरा बसुहार निवासी भारत लाल साहू पुत्र इंदरलाल ने बताया कि वह पैर से दिव्यांग है और बेनीराम कटरा चौराहे पर पान की गुमटी खोल रखा है। पीड़ित की मानें तो इलाके के जयंतीपुर गांव निवासी बदमाश रजनीश पुत्र धर्मेंद्र पांडेय ने पिछले दिनों उससे उधार सामान लिया था। रविवार की शाम वह दुकान पर पहुंचा तो तकादा किया गया। इतने में आरोपी ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने तमंचे से दो राउंड फायरिंग की। गनीमत ये रही कि गोली दुकानदार के बजाए गुमटी को भेदते हुए निकल गई। इस ...