मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- किशनी/कुसमरा। गांव धरमंगदपुर निवासी एक दुकानदार पर बुधवार देर शाम अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने फायरिंग की, जिसमें एक गोली पीड़ित की कार के दरवाजे में जा लगी। पीड़ित ने हमलावरों पर पथराव करने का भी आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। शुक्रवार को पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। गांव धरमंगदपुर निवासी मोहन पाठक पुत्र शिवेंद्र पाठक ने बताया कि वह कस्बा कुसमरा में मोबाइल की दुकान करते हैं। बुधवार की रात करीब 7:50 बजे वह रोज की तरह दुकान बंद कर कार से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह चौकी कुसमरा क्षेत्र के तहत गांव के मोड़ के पास पहुंचे तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली उनकी कार के...