कौशाम्बी, जुलाई 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल कस्बे के करन चौराहे पर दुकान के सामने ई-रिक्शा खड़ा करने का विरोध करने पर दुकानदार की पिटाई की गई। आरोपियों ने गल्ले में रखी नकदी निकालकर सड़क पर फेंक दी। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सरायअकिल के मोलवीगंज मोहल्ले की सरोज देवी पत्नी जहेंद्र कुमार ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि करन चौराहे पर उसकी मिठाई की दुकान है। इसमें पति व बेटा मुकेश कुमार बैठते हैं। पीड़िता की मानें तो मंगलवार की शाम दुकान के सामने पड़ोसी गांव चित्तापुर के बदली रैदास पुत्र छोटे रैदास ने अपना ई-रिक्शा लाकर खड़ा कर दिया। विरोध करने पर उसने अपने परिवार के तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर बेटे की पिटाई की। सिर पर डंडा लगने की वजह से पीड़िता के बेटे के सिर पर आठ इंच का घाव हो गया।...